जॉब

Railway RPF Constable SI Vacancy 2024: रेलवे ने निकाली RPF कांस्टेबल और SI पद के लिए बम्पर भर्ती! जाने पूरी जानकारी।

Railway RPF Constable SI Vacancy 2024: रेलवे ने निकाली RPF कांस्टेबल और SI पद के लिए बम्पर भर्ती! जाने पूरी जानकारी।
Share

Railway RPF Constable SI Vacancy 2024: दोस्तों, अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है तो आपके लिए एक खुशखबरी है, हालही में रेलवे ने RPF के विभिन्न पद के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके माध्यम से आप रेलवे में कांस्टेबल और SI जैसे पद के लिए अप्लाई कर सकते है। रेलवे में नौकरी पाने के लिए यह एक बेहद सुनहरा मौका है,

अगर आप RPF कांस्टेबल का फॉर्म भरना चाहते है, तो उसके लिए अलग फॉर्म भरना पढ़ेगा और RPF SI के लिए अलग से फॉर्म भरना है, अगर आप कांस्टेबल और SI दोनों पद के लिए योग्य है, तो आप दोनों फॉर्म को भर सकते है, RPF कांस्टेबल और SI की पूरी जानकारी के लिए इस लेख को पूरा पढ़े।

Railway RPF Constable SI Vacancy 2024

रेलवे ने इस बार कांस्टेबल और SI की कुल मिलकर 4660 पदों पर भर्ती निकाली है, रेलवे ने इस पद के लिए 15 अप्रैल 2024 से आवेदन लेना शुरू कर दिया है, आपको बता दे की रेलवे इस बार एग्जाम बहुत जल्दी लेगा अगर आप इसमें नौकरी लेना चाहते है तो अपने पढ़ाई को जारी रखे। इस पद के लिए 18 से 28 वर्ष के बीच के उम्मीदवार पात्र है, रेलवे ने इस फॉर्म को भरने के लिए अलग-अलग फीस रखी है, सामान्य वर्ग के लिए 500 रुपये, OBC के लिए 250 रुपये और SC/ST के लिए 250 रुपये रखी है।

कैसे करे अप्लाई RPF का फॉर्म?

अगर आप RPF का फॉर्म भरना चाहते है तो इसके लिए आपको रेलवे की Official Website पर जाना होगा, उसके बाद RPF की आयी हुई नोटिफिकेशन पर क्लिक करना होगा, वहा जाने के बाद आपको अपने ईमेल आईडी से रजिस्ट्रेशन करना होगा, रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको अपने सारे डिटेल्स को सही से भरना होगा, ताकि भविष्य में कोई दिक्क्त न हो, जब आप अपने सारे डिटेल्स भर लेंगे उसके बाद पेमंट ऑप्शन पर जाना होगा, जैसे ही आपका पेमेंट हो जायेगा उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा, सबमिट करने के बाद अपने फॉर्म का प्रिंट आउट निकलवा कर रख ले।

Railway RPF Form Last Date

अगर आप RPF का फॉर्म भरने के इच्छुक है तो आपको बता दे इस फॉर्म को भरने की लास्ट डेट 14 मई 2024 रखी गयी है, इससे पहले आप फॉर्म को भर ले क्योकि बाद में वेबसाइट पर हैवी ट्रैफिक के वजह से फॉर्म खुलना बंद हो जाता है, अगर आपने फॉर्म भरते टाइम कोई गलती कर दी है तो रेलवे ने फॉर्म करेक्शन की डेट 15 से 24 मई 2024 रखी है। इस तारीख के बीच आप अपना फॉर्म करेक्शन करवा सकते है।

Railway RPF Syllabus In Hindi

RPF कांस्टेबल और SI की परीक्षाए ऑनलाइन कराइ जाएगी, इस परीक्षा में कुल 120 प्रश्न होंगे और प्रत्येक प्रश्न 1 अंक के होंगे, इसमें नेगेटिव मार्किंग भी होगी, प्रत्येक गलत करने पर 1/3 अंक काट लिया जायेगा, इस परीक्षा की कुल अवधि 90 मिनट की होगी, अगर बात करे सिलेबस की तो इसमें कुल 3 सब्जेक्ट होंगे, आइए विस्तार में जानते है इसके सब्जेक्ट के बारे में।

भागप्रश्नो की संख्याअंक
सामान्य जागरूकता5050
सामान्य बुद्धि3535
अंकगणित3535
कुल120120
Railway RPF Syllabus

Railway RPF Uniform

बात करे RPF के यूनिफार्म की तो आपको बता दे इनका भी यूनिफार्म पुलिस वालो की तरह खाकी कलर का होता है। इनकी ड्यूटी बस रेलवे स्टेशन पर होती है. इनके लिए हर स्टेशन पर एक थाना बना होता है, वहा पर RPF जवान की तैनाती होती है। इनका काम है स्टेशन पर शांति का माहौल बनाये रखे और लोगो की यात्रा सफल तरीके से करा सके।

RPF Constable SI Salary

RPF कांस्टेबल की बेसिक सैलरी 21,700 रुपये होती है अगर वही बात करे RPF SI के बेसिक सैलरी की तो 35,400 रुपये प्रति माह होती है। ये सैलरी रेलवे द्वारा सारे डिडक्शन जैसे (PF, हेल्थ इंस्युरेन्स etc) के बाद इतनी होती है।

Railway RPF Exam Date

रेलवे बोर्ड ने अभी तक इसके एग्जाम डेट की घोषणा नहीं की है, फिर भी प्रसिद्द न्यूज़जगत की माने तो RPF की परीक्षा जुलाई से सितम्बर के बीच में होने की संभावना है। रेलवे से जुडी और भी अपडेट के लिए आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर बने रहे।

यह भी पढ़े: RRB Alp Notification | Syllabus हुआ जारी: (5696 Vacancy)

आज हमने आपको Railway RPF Constable SI Vacancy 2024 के बारे में सारी जानकरी साझा की है, अगर आपको हमारे द्वारा Railway RPF Constable SI Vacancy 2024 के बारे में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ साझा करे, ऐसे और भी जॉब से जुडी जानकारी पाने के लिए आप हमसे जुड़े रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *