फाइनेंस

Mutual Fund Kya Hai? : म्यूच्यूअल फंड में कैसे करे निवेश? पूरी जानकारी

Mutual Fund Kya Hai? : म्यूच्यूअल फंड में कैसे करे निवेश? पूरी जानकारी
Share

दोस्तों, आज हम बात करने वाले है म्यूच्यूअल फंड के बारे में की Mutual Fund Kya hai? म्यूचुअल फंड में कई निवेशकों का पैसा एक जगह जमा किया जाता है, और इन पैसो को इन्वेस्ट करने के लिए एक फण्ड मैनेजर रखा जाता है, फण्ड मैनेजर इस जमा की गयी, पूंजी को बाजार में निवेश करता है, म्यूचुअल फंड को Asset Management Company (AMC) के द्वारा Manage किया जाता है। प्रत्येक AMC आमतौर पर कई म्यूचुअल फंड स्कीम देती हैं। अगर आप लम्बे समय के लिए Invest का प्लान कर रहे है, तो Mutual Fund के बारे में सोच सकते है।

mutual fund kya hota hai

Types Of Mutual Fund (Mutual Fund Kya Hai)

Mutual Fund विभिन्न प्रकार के होते है, जिसकी जानकारी आपको नीचे टेबल में प्रदर्शित किया गया है।

NumberMutual Fund Scheme
1.Equity Fund
2.Debt Funds
3.Income Fund
4.Liquid Funds
5.Hybrid Funds
6.Pension Funds
7.Interval Funds
8.Money Market Funds
9.Close Ended Funds
10.Growth Funds
11.Funds of Funds
12.Asset Allocation Funds
13.Fixed Maturity Funds
14.Index Funds
15.Sector Funds
16.Global Funds
17.Tax Funds
18.Aggressive Growth Funds
19.Capital Protection Funds
20.ELSS Funds
21.Hybrid Funds
22.Mid Cap Funds
23.Debt Funds
24.Flexi Cap Funds
mutual fund kya hai

Does Mutual Funds Have Risk?

does mutual funds have risk

अगर Mutual Fund के रिस्क के बारे में बात करे, तो आपको बता दे की म्यूचुअल फंड बाजार जोखिम के अधीन है, म्यूच्यूअल फंड में कोई गारंटी रिटर्न नहीं है। आप अपने Risk Capacity के हिसाब से म्यूच्यूअल फंड में इन्वेस्ट कर सकते है।

Mutual Fund Me Invest Kaise Kare?

म्यूच्यूअल फंड में आप ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीके से Invest कर सकते है, अगर आप म्यूच्यूअल फंड में Online Invest करना चाहते है, तो म्यूच्यूअल फंड के Official Website पर जा कर वहा से आप Mutual Fund में इन्वेस्ट कर सकते है, ऐसे बहुत से Third Party App (जैसे- Groww, Upstox, Angel One etc) भी है, जिसके माध्यम से आप म्यूच्यूअल फंड में Invest कर सकते है, अगर आप चाहे तो SIP और Lumpsum Policy के माध्यम से भी म्यूच्यूअल फंड में इन्वेस्ट कर सकते है।

SIP Kya Hai?

अगर आपकी मासिक आय कम है और आप Mutual Fund में इन्वेस्ट करना चाहते है, तो SIP (Systematic Investment Plan) आपके लिए बेस्ट योजना है, इसके माध्यम से आप हर महीने छोटी-छोटी राशि को Mutual Fund में जमा कर सकते है, और लम्बे समय के बाद आप अच्छी रिटर्न पा सकते है।

Sip Calculate Kaise Kare?

अगर आपको SIP Calculate करना है, तो आप को बहुत सारे विकल्प मिल जायेंगे, SIP Calculate करने के लिए आप Third party App का प्रयोग कर सकते है, इसके माध्यम से आपको सटीक कैलकुलेशन मिल जायेगा।

Lumpsum Kya Hai?

Lumpsum एकमुश्त राशि जमा योजना है, अगर आप बड़ी राशि Mutual Fund में इन्वेस्ट करना चाहते है, तो आप इस योजना के माध्यम से अपनी राशि को एक साथ जमा कर सकते है। Lumpsum में आपको One Time ही Invest करना पढ़ेगा।

Mutual Fund Se Paisa Kaise Nikale?

Mutual Fund से पैसा आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से निकाल सकते है. दोनों के पैसा निकालने के अलग-अलग तरीके है, आइये हम उन तरीको को जानते है।

Online Paisa Kaise Nikale?

अगर आप अपने Mutual Fund का पैसा ऑनलाइन निकालना चाहते है, तो अपने म्यूच्यूअल फंड के ऑनलाइन लेन-देन वाले सेक्शन को ओपन करे, फिर अपना फोलियो नंबर या पैन नंबर का उपयोग करके लॉग इन करें। इसके बाद अपने स्कीम और राशि को चुनें, जिन्हें आप निकालना चाहते हैं। इसके बाद अपने लेनदेन की पुष्टि करें। इसके बाद पैसा आपके द्वारा दिए गए बैंक अकाउंट में क्रेडिट हो जायेगा, अगर आप चाहे तो मूल राशि को छोड़ कर केवल लाभ को निकाल सकते है।

Offline Paisa Kaise Nikale?

Mutual Fund के पैसे को आप ऑफलाइन भी Withdraw कर सकते है, अगर आपने पैसा Direct Invest किया था, तो आपको बस एक निकासी फॉर्म भरना पढ़ेगा। आप इस फॉर्म को Mutual Fund की Official Website से डाउनलोड कर सकते है, इसके बाद फॉर्म में नाम, फोलियो नंबर, योजना विवरण के साथ योजना का नाम और निकाली जाने वाली राशि का विवरण शामिल होने चाहिए। फॉर्म पर सभी धारको का हस्ताक्षर होना अनिवार्य है, इसके बाद इस फॉर्म को ले जाकर AMC या रजिस्ट्रार ऑफिस में जमा करना होगा, अगर फॉर्म में भरी सभी जानकारी सही होगा, तो आपकी राशि को पंजीकृत बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है।

Mutual Fund Expense Ratio

mutual fund expense ratio

अगर बात करे, Mutual Fund के Expense Ratio की तो अलग-अलग फंड हाउस अलग-अलग Expense Ratio लेते हैं, कोई फंड हाउस 0.40%, कोई 0.50% कोई 1% और 2% लेते है, Expense Ratio म्‍यूचुअल फंड से मिलने वाले Return को कम कर देता है, वर्त्तमान समय में अलग अलग Expense Ratio है, सेबी Expense Ratio को एकसमान करने के लिए रोडमैप तैयार कर रही है।

Mutual Fund Exit Load

Mutual Fund में Exit Load एक प्रकार का शुल्क है, जब कोई धारक अपने Fund को 12 महीने के भीतर पैसा Withdraw करता है, तब उसके ऊपर 1% का Exit Load शुल्क लगाया जाता है, Exit Load निवेशकों द्वारा रखी गई Mutual Fund इकाइयों के NAV (Net Asset value) का एक प्रतिशत होता है।

Disclaimer

Khabar Series पर Mutual Fund Kya Hai के बारे में दी गयी जानकारी कोई निवेश सलाह नहीं है, शेयर मार्किट में Invest करने से पहले किसी Expert से सलाह ले कर ही Invest करे। धन्यवाद।

यह भी पढ़े: Navi App से घर बैठे रोज ₹1000 कमाए ! जाने तरीके।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *