फाइनेंस

ITR File 2024: कैसे भरे अपना इनकम टैक्स रिटर्न? जाने क्या है तरीके!

ITR File: कैसे भरे अपना इनकम टैक्स रिटर्न? जाने क्या है तरीका!
Share

ITR File: अगर आप भारत के नागरिक है और किसी न किसी रूप में कमाई कर रहे है तो, तो आपको बता दे की इनकम टैक्स रिटर्न (ITR File) भरना बहुत ज़रूरी है, इनकम टैक्स रिटर्न (ITR File) फाइल करना केवल एक कानूनी दायित्व ही नहीं है, बल्कि भारत के नागरिक होने के नाते यह आपकी ज़िम्मेदारी भी है, सरकार इनकम टैक्स से आये पैसो से ही देश का विकास करती है,

इसलिए हर जिम्मेदार और ईमानदार भारतीय नागरिक का यह फर्ज बनता है कि वो टैक्स दे। सरकार द्वारा निर्धारित की गयी तिथि के अंदर अगर आपने ITR File नहीं किया तो आपको पेनालिटी भी देना पढ़ सकता है। आइए हम आपको बताते है की कैसे ITR File करना है? और ITR File करते समय किन बातो का ध्यान रखना पढ़ता है।

ITR File Kaise Karte Hain

यदि आप एक टैक्सपेयर है और Online ITR File करना चाहते है तो सब से पहले आपको इनकम टैक्स विभाग के ई-पोर्टल पर जाना होगा फिर वहा जाकर आप अपना इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर सकते है। आइए हम आपको ऑनलाइन ITR File करने का एक-एक स्टेप बताते है।

स्टेप 1: सबसे पहले आपको इनकम टैक्स विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट ई-फाइलिंग पर जाए।
स्टेप 2: अगर आप पहली बार ई-फाइलिंग कर रहे है तो सबसे पहले पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करे।
स्टेप 3: अगर आपने पहले से रजिस्ट्रेशन किया हुआ है तो अपनी यूज़र आईडी और अपना पासवर्ड डाल कर लॉग-इन करें।
स्टेप 4: जैसे ही आप लॉगिन कर लेंगे आपको स्क्रीन पर ‘E-File‘ टैब के अंदर ‘File Income Tax Return’ का ऑप्शन दिखाई देगा, फिर उस पर क्लिक करे।
स्टेप 5: फिर आप उस Assessment Year को चुने, जिसके लिए आप ITR File करना चाहते है, और continue पर क्लिक करे।

ITR file kaise karte hai


स्टेप 6: उसके नीचे दिए गए “Online Mode” को सेलेक्ट करे।
स्टेप 7: उसके बाद चुनें कि आप एक व्यक्ति, हिंदू अविभाजित परिवार (एचयूएफ), या किस अन्य रूप में अपना इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करना चाहते है, “Individual” का विकल्प चुने।स्टेप 8: फिर “Filling Type” में जाकर 139(1)- Original Return को सलेक्ट करें और फिर अपनी कैटेगरी के आधार पर उस “ITR FORM” को सलेक्ट करें जिसे आप फाइल करना चाहते हैं। आपके सिस्टम पर वह फॉर्म डाउनलोड हो जाएगा।

स्टेप 9: आप इनकम टैक्स रिटर्न क्यों दाखिल करना चाहते है उस कारण को दर्ज़ करे।
स्टेप 10: अपने बैंक अकाउंट Details को दर्ज करें। अगर आपने पहले से ही अपने बैंक अकाउंट की Details भर दी है, तो इसे प्री- वैलिडेट करें।
स्टेप 11: फिर आपको अपना इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए एक नए पेज पर भेजा जाएगा। पेज में पहले से दर्ज की हुई बहुत सारी जानकारी होगी। फिर उसे चेक करे की सभी जानकारी सही है। अपने रिटर्न की Summary को कंफर्म करें और इसे वैलिडेट करें।

स्टेप 12: उसके बाद आपको आधार OTP या EVC (इलेक्ट्रॉनिक वेरिफिकेशन कोड) का उपयोग करके इलेक्टॉनिक रूप से या फिर ई-फाइलिंग की तारीख से (120 दिनों) के भीतर ITR V का साइन किया हुआ प्रिंटआउट, सीपीसी बैंगलोर के लिए भेजकर अपना टैक्स रिटर्न वेरीफाई कर सकते हैं।
स्टेप 13: जैसे ही आपका इनकम टैक्स रिटर्न फाइल हो जायेगा उसके बाद ITR V की रसीद आपके रजिस्टर्ड ईमेल पर भेज दी जाएगी।

स्टेप 14: जब आपके द्वारा ITR वेरिफिकेशन हो जायेगा उसके बाद, विभाग अपनी प्रक्रिया शुरू कर देगा और आपकी रजिस्टर की हुई ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर आपको इसकी सूचना मिल जाएग। यह जरूरी नहीं है कि आप केवल भारत सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट से ही ITR फाइल करे, बल्कि ऐसे कई प्राइवेट सेक्टर प्लेटफ़ॉर्म भी हैं जहा से आप अपना ITR फाइल कर सकते हैं।

ITR File Karne Ke Fayde

अगर आप ITR File कर रहे है तो उसके बहुत सारे फायदे है आइए हम आपको विस्तार से उन देदो के बारे में बताते है-

  • अगर आपकी आय इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से निर्धारित की गई सीमा से ज्यादा है तो आप इनकम टैक्स के दायरे में आते है, आपके लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना अनिवार्य है, अगर आपको पेनल्टी और कानूनी कार्यवाही से बचना है तो जल्दी से जल्दी अपना ITR File करे।
  • जब आप किसी बैंक या NBFC (Non-Banking Financial Companies) में लोन के लिए अप्लाई करते हो तब वे लोग लोन पास करने के लिए इनकम प्रूफ के तौर पर ITR की मांग करते हैं.और आपने हर साल इनकम टैक्स रिटर्न फाइल किया है तो बैंक या NBFC से लोन लेने में आसानी हो जाती है, ITR फाइल करने से आपकी क्रेडिबिलिटी बढ़ जाती है।
  • अगर आप नियमित तौर पर ITR फाइल करते है तो इससे आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से की जाने वाली जांच से बच सकते है।
  • जब आप किसी दूसरे देश में घूमने के लिए जाना चाहते हो तो आपको बता दे दूसरे देश वाले वीजा देने के लिए आप से कम से कम 3 से 5 साल का ITR प्रूफ मांगते है, वो ITR के माध्यम से यह देखते है की जो व्यक्ति यहा आ रहा है क्या वो वहा का खर्चा उठा सकता है।

ITR File Charges By CA

ITR file charges

ITR File करने के लिए CA (Charted Account) की कोई फिक्स चार्ज नहीं है, यह डिपेंड करता है की आपका टैक्स किस प्रकार का है, अलग-अलग ITR के लिए CA अलग-अलग चार्ज करता है।

ITR File Last Date

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अपने Official Website पर नोटिफिकेशन जारी कर दिए है, जिसमे यह बताया है की वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए इनकम टैक्‍स रिटर्न भरने की अंतिम तारीख 31 जुलाई 2024 रखी गयी है। अगर आप 31 जुलाई 2024 से पहले ITR File करते है तो आपको कोई शुल्क नहीं देना होगा।

यह भी पढ़े: Navi App से घर बैठे रोज ₹1000 कमाए ! जाने तरीके।

दोस्तों आज हमने आपको इनकम टैक्स रिटर्न के बारे में सारी जानकारी साझा की है, अगर मेरी यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे, ऐसे फाइनेंस से जुड़े और भी खबर पाने के लिए आप हमसे जुड़े रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *