टेक्नोलॉजी

अब नहीं ले कर घूमना पढ़ेगा पर्स आ गया Google Wallet Apk!

अब नहीं ले कर घूमना पढ़ेगा पर्स आ गया, Google Wallet Apk!
Share

Google Wallet Apk: जिन लोगो को अपने साथ पर्स रखना पसंद नहीं है उनको अब चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं है क्योकि दुनिया की सब से बड़ी कंपनी गूगल द्वारा इस App को लांच की गयी है। जिसकी मदद से अब आपको फिजिकल पर्स को साथ में रखने की कोई ज़रूरत नहीं है। आइए इस आर्टिकल के माध्यम से जानते है की Google Wallet Apk क्या है? यह कैसे काम करता है? आप इसको कैसे डाउनलोड कर के कैसे इसका प्रयोग कर सकते है?

Google Wallet Apk Kya Hai?

google wallet kya hai

आपको बता दे की Google Wallet Apk गूगल द्वारा दी गयी एक एप्लीकेशन है, जिसक मदद से आप अपने सारे फिजिकल डॉक्युमेंट्स (जैसे- आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटरकार्ड, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट और सभी गवर्नमेंट आईडी को आप इस App में डिजिटल स्टोर कर सकते है। इसमें आपके सारे डाक्यूमेंट्स सुरक्षित रहेंगी।

Google Wallet Apk for India

शुरुवात में इस App के सारे फीचर्स को गूगल पे (Google Pay) में उपलब्ध करा दिया गया था, लेकिन साल 2022 में गूगल ने इस App को अलग से उपलब्ध करा दिया गया था, लेकिन कुछ समय बाद यह बंद हो गया, अब फिर से भारत में आने की आशंका है, बहुत से लोग अभी इसकी Updated Apk को भारत में Use कर रहे है, इस ऐप को कुछ लोग ऑनलाइन पेमेंट के लिए और कुछ लोग डिजिटल पर्स के रूप में यूज़ करते है।

Google Wallet Apk for Android

google wallet apk for android

अगर बात करे एंड्राइड यूजर की तो वे लोग आसानी से इस App को यूज़ कर सकते है। यह App आपको Google play Store पर मिल जायेगा वहा से आप इसको डाउनलोड कर सकते है। Google Wallet को अब तक प्ले स्टोर से 500 मिलियन से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके है और 15 लाख 60 हजार यूजर रिव्यु दे चुके है।

आइए जानते है की कैसे Google Wallet Apk को रन कर सकते है:-

  • सबसे पहले आप Google Play Store पर जाकर सर्च करे फिर Google Wallet को डाउनलोड करे।
  • जैसे ही यह डाउनलोड हो जायेगा इसके बाद इससे अपने मोबाइल में इनस्टॉल करे, इसके बाद आप गूगल वॉलेट के Icon को क्लिक करे, क्लिक करते ही यह ओपन हो जायेगा।
  • जब आप इस App को ओपन करेंगे आपको Google Wallet सेटअप करने की इंस्ट्रक्शन दी जाएगी, उन्हें फॉलो कर के आप इस वॉलेट को सेटअप कर सकते है।
  • अगर आप ने पहले से ही Gpay में अपना क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड Add किये हुए है, तो आपको फिर से Add करने की कोई ज़रुरत नहीं है, Automatic आपको वहा Added दिखाई देगा।
  • और अगर आप ने पहले कभी नहीं Gpay में कार्ड्स को Add नहीं किया है, या पहली बार गूगल वॉलेट का use कर रहे हो तो आप इसे मैन्युअली भी Add कर सकते है।

Google Wallet Apk for IOS

google wallet apk for ios

जिस तरह से आप एंड्राइड में गूगल वॉलेट अकाउंट को सेटअप करते है ठीक उसी प्रकार से आप IOS में भी कर सकते है, आपको बता दे की अगर आप इस App का use करना चाहते है तो इसको यूज़ करने के लिए Gpay को इनस्टॉल करना होगा, आप इसको सीधा Google play Store से डाउनलोड नहीं कर सकते है। अगर आपने पहले से गूगल वॉलेट अकॉउंट बना रखा है, तो आप डायरेक्ट लॉगिन कर सकते है।

यह भी पढ़े: 20 हजार के अंदर ख़रीदे ये सारे स्मार्टफोन्स, पूरी जानकारी!

हम आशा करते है कि हमारे द्वारा दी गयी Google Wallet Apk के बारे में सम्पूर्ण जानकारी आपको अच्छी लगी हो, अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करे, अगर आपको कोई Doubt है तो कमेंट में लिखे, इस तरह की जानकारी के लिए आप khabarseries.com से जुड़े रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *