जॉब

Bihar Board Result 2024 Out : बिहार बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट जारी किया।

Bihar Board Result 2024 Out : बिहार बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट जारी किया।
Share

Bihar Board Result 2024 Out: बिहार बोर्ड ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है बिहार में इस साल 12वीं का रिजल्ट पिछले कई सालों से बेहतर रहा है इस साल राज्य में कुल 87.21 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। बिहार बोर्ड ने एक दिन पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रिजल्ट की तारीख का ऐलान कर दिया था। इस साल के टॉपर मृत्युंजय कुमार, प्रिया कुमारी व तुषार कुमार बने हैं। इस साल 5 लाख से ज्यादा बच्चों ने फर्स्ट डिवीजन लाया है।

bihar board result

Bihar Board Toppers 2024

इस साल साइंस स्ट्रीम के मृत्युंजय कुमार ने 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पूरे राज्य में टॉप किया है। तुषार कुमार ने 96.4 प्रतिशत अंक आर्ट्स में प्राप्त किया है, और प्रिया कुमारी ने कॉमर्स स्ट्रीम में 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है।

Science Stream Toppers

आपको बता दे कि इस साल साइंस स्ट्रीम से मृत्युंजय कुमार ने 481 अंक प्राप्त करके राज्य में पहली रैंक हासिल की है, वही दुसरे नंबर पर सिमरन गुप्ता और तीसरे नंबर पर वरुण कुमार रहे।

bihar board science topper

Arts Stream Toppers

इस साल आर्ट्स स्ट्रीम से तुषार कुमार ने 482 अंक प्राप्त करके राज्य में टॉप किया है और दूसरे नंबर पर निशि सिंह तथा तनु कुमारी तीसरे नंबर पर बनी रही।

bihar board arts topper

Commerce Stream Toppers

इस साल कॉमर्स स्ट्रीम में लड़कियों का दबदबा बना रहा, आपको बता दे कि कॉमर्स स्ट्रीम में प्रिया कुमारी ने कुल 478 अंक प्राप्त करके राज्य में टॉप किया है, वही दूसरे स्थान पर सौरभ कुमार रहे तथा तीसरे स्थान पर गुलशन कुमार रहे।

bihar board commerce topper

सभी टॉपर के मार्क्स

StudentsStreamPercentage
Mrityunjay KumarScience96.2%
Simran GuptaScience95.4%
Varun KumarScience95.4%
Prince KumarScience95.2%
Aakriti KumariScience95.0%
Tushar KumarArts96.4%
Nishi SinhaArts94.70%
Tanu KumariArts94.4%
Kumar NishantArts93.8%
Abhilasha KumariArts93.6%
Priya KumariCommerce95.6%
Saurabh KumarCommerce94%
Gulshan KumarCommerce93.8%
Kunal KumarCommerce93.8%
Sujata KumariCommerce93.6%

How To Check Bihar Board Result

अगर आपको 12वीं का रिजल्ट चेक करना है, तो आपको बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वहा से आप अपना रिजल्ट आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: छात्रों का इंतज़ार हुआ खत्म! 25 अप्रैल तक जारी होगा यूपी बोर्ड का रिजल्ट? पढ़े पूरी खबर।

अगर आपको मेरी Bihar Board Result से जुड़ी सारी जानकारी अच्छी लगी, तो कमेंट करके बताएं, और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करें। धन्यवाद्

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *